कोरबा
Korba: पत्नी गई थी बच्चों को बुलाने, जब वापस लौटी तो कमरे का नजारा देखकर रह गई दंग…
कोरबा। (Korba) एक युवक की घर के अंदर फांसी पर लटकता शव मिला है. कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामला जिले के कटघोरा थानाअंतर्गत आमाखोखरा का है.
जानकारी के मुताबिक (Korba) रात के 9 बजे के करीब पत्नी बच्चों को पड़ोस के घर से बुलाने गई हुई थी. बाहर का दोनो दरवाजा खोलकर गई थी. आंधे घंटे के बाद जब वापस घर लौटी तो बाहर का दरवाजा खुला था. और अंदर का दरवाजा बंद था. पत्नी रसोई की ओर से कमरे के भीतर गई.
(Korba) जहां का नजर देखकर दंग रह गई. पति रमेश यादव का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. और उसकी सांसे थम चुकी थी. पत्नी ने बताया कि उनके बीच किसी प्रकार का झगड़ा नहीं हुआ था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.




