कोरापुट-किरंदुल रेललाइन 48 घंटे बाद बहाल, धीरे-धीरे शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

जगदलपुर। भारी भूस्खलन से बाधित हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे की मेहनत के बाद बहाल कर दिया गया है। अब इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू हो गई है, हालांकि फिलहाल ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन) और सिग्नलिंग का काम अब भी जारी है। कुछ ट्रेनें अभी भी रद्द हैं और कुछ आंशिक रूप से ही चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें।
गौरतलब है कि 2 जुलाई को हुए भूस्खलन के कारण कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर भारी मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे थे, जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया था। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए दो दिनों में जराटी और मल्लिगुड़ा स्टेशन के बीच ट्रैक को साफ कर परिचालन योग्य बना दिया।
करीब 25 हजार क्यूबिक मीटर मलबा ट्रैक पर जमा हो गया था, जिसे हटाने के लिए 16 भारी मशीनों और 300 से अधिक कर्मचारियों को लगातार काम पर लगाया गया। इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद रेलवे के डीआरएम और वरिष्ठ अधिकारियों ने की। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों की गति फिलहाल सीमित रखी गई है और जल्द ही सभी सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।