ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

ताईवान में गोल्ड जीतकर कोण्डागांव की रंजीता ने रचा इतिहास, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले की बेटी रंजीता कोरेटी ने ताईवान के ताइपे शहर में हुई एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के बालगृह बालिका कोण्डागांव की रंजीता ने कई देशों की खिलाड़ियों को हराकर यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रंजीता को बधाई देते हुए कहा, “यह न केवल कोण्डागांव बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। रंजीता जैसी बेटियाँ हमारी उम्मीद और नई पीढ़ी की प्रेरणा हैं, जो दिखा रही हैं कि छत्तीसगढ़ की बेटियाँ भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं।”

आईटीबीपी के सहयोग से जूडो की ट्रेनिंग

रंजीता की इस उपलब्धि में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग और बालगृह की बड़ी भूमिका रही। उसे आईटीबीपी के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलाया गया। रंजीता ने 2021 में चंडीगढ़ में हुए ओपन नेशनल टूर्नामेंट में 40 किलोग्राम वर्ग में शानदार शुरुआत की। इसके बाद 2022 में भोपाल में ब्रॉन्ज मेडल, 2024 में केरल के खेलो इंडिया टूर्नामेंट में सिल्वर और महाराष्ट्र के नासिक व केरल के त्रिशूर में गोल्ड मेडल जीते। पुणे में नेशनल चैंपियनशिप में भी उसने कई राज्यों की खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।

यूथ गेम्स में भी गोल्ड जीत चुकी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी वह गोल्ड जीत चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसने जॉर्जिया में हुए कैडेट यूरोपियन कप में पांचवाँ स्थान और ताशकंद में एशियन कैडेट चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। आखिरकार, ताईवान में हुए एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में उसने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा।

जनवरी 2023 में उसका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), भोपाल में हुआ, जहाँ वह पढ़ाई और जूडो दोनों में मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बेटियों को अवसर और संसाधन मिलें, तो वे हर क्षेत्र में कमाल कर सकती हैं। रंजीता पूरे राज्य के लिए गर्व का प्रतीक है।न

Related Articles

Back to top button