छत्तीसगढ़कोंडागांव

नीलगिरी के जंगल में भारी मात्रा में मिला अंडरगारमेंट्स,  देखकर दंग रह गई पुलिस


कोंडागांव। जिले के केशकाल में अंडरगारमेंट्स चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दे कि केशकाल नगर के बोरगांव में लगातार अंडरगारमेंट्स चोरी का मामला सामने आ रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को नीलगिरी के जंगल में भारी मात्रा से अंडरगारमेंट्स का ढेर मिला। घटना के बाद किराएदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसे देखकर वे भी दंग रह गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर आता है और धीरे से घर के बाहर तार पर टंगे अंडरगारमेंट्स को आराम से निकालकर फरार हो जाता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की, तो दिखा कि केशकाल नगर के बोरगांव का है, जहां कुछ किराएदार रहते हैं। ये महिलाएं प्रतिदिन की तरह अपने कपड़ों को साफ कर घर के बाहर लगे तार पर सुखाने के लिए टांग देती थीं। जब कपड़े सूख जाते और वे उन्हें उठाने जातीं, तो अंडरगारमेंट्स गायब मिलते। एक साथ दो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स गायब हो जाने से वे चकित रह गईं।

सुरक्षा के लिहाज से मकान मालिक ने घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ था। लगातार अंडरगारमेंट्स की चोरी होने की घटना के बाद किराएदारों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसे देखकर वे भी दंग रह गए और धीरे से घर के बाहर तार पर टंगे अंडरगारमेंट्स को आराम से निकालकर फरार हो जाता है। फिलहाल, पुलिस आरोपी चड्डी चोर से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button