छत्तीसगढ़क्राईमरायपुर

कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, 3 लूटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, फैली सनसनी

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. तड़के सुबह तीन अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी ईश्वर राजवाड़े के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. वह एक अधिकारी को शासकीय कार्य से रायपुर लेकर आया था. आज सुबह 4 बजे के करीब वह मरीन ड्राइव टहलने के लिए गया हुआ था..इस दौरान बाइक में सवार तीन अज्ञात लुटेरे उसके पास पहुंचे..और उसे घेर लिया…उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की…जिसके बाद आरोपियों और ईश्वर के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है. वहीं अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है.

Related Articles

Back to top button