छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
चोरी के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, चार आरोपी गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के एक सूने मकान में चोरी के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूने मकान में दरवाजा तोड़कर चार आरोपियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। मकान से लगभग नगदी व सोने चांदी के जेवरात लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत घर मालिक ने गांधीनगर थाना में की थी। आरोपी बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे।