देश - विदेश

कोलकाता कांड: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को सीबीआई ने किया गिरफ्तार


कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. घोष सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी भी की थी. रेड के बाद अब घोष के खिलाफ सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है.

सीबीआई की रेड के बाद घोष के खिलाफ बड़ा एक्शन

छापेमारी के बाद सीबीआई ने कहा था कि इस एक्शन में बहुत कुछ मिला है. सीबीआई की रेड के बाद अब सीबीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए घोष को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई के साथ ही ईडी भी जांच कर रही है. जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस हो या आरजी कर में भ्रष्टाचार का मामला, संदीप घोष की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button