जानिए क्यों युवकों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी से की मारपीट, ये है पूरी वजह

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवकों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए नज़र आ रहे हैं. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराया है.
दरअसल बीती रात बनारस रोड़ स्थित गायत्री पेट्रोल पंप में सिगरेट नहीं पीने के बात को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे,थोड़ी ही देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा करने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया.
फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है..और सीसीटीवी में कैद वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है..वहीं सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों के शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है..जिसमें आईपीसी की धारा 147,294,506,323, के तहत सात से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है..वही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।