देश - विदेश

150 साल पुराना पुल ढहा, अंग्रेजों ने 1874 में कराया था निर्माण, कानपुर और उन्नाव जिले को जोड़ता था पुल

कानपुर। कानपुर और उन्नाव जिले को गंगा नदी से जोड़ने वाला अंग्रेजों के जमाने का पुल जर्जर हालत में ढह गया. इस पुल का निर्माण तकरीबन 150 साल पहले अंग्रेजों ने अपने सफर को सुगम बनाने के लिए कराया था. अंग्रेजों के जमाने का पुल ये दो जिलों के बीच सफर करने का एक मात्र जरिया था. इस गंगा पुल का निर्माण डबल स्टोरी में हुआ था. हालांकि करोना काल से ही पुल की हालत जजर्र देख पुल से आवागमन बंद कर दिया गया था. देर रात अचानक कानपुर की ओर से पुल का हिस्सा ढह गया. हालांकि इस घटना में किसी जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है.

कानपुर की ओर से बने 150 साल पुराने गंगा पुल को अंग्रेजों ने बनवाया था, अगर देखा जाए तो ये किसी धरोहर से कम नहीं था क्योंकि अमूमन आज के ज़माने में पुलों की इतनी मजबूती अब देखने को नहीं मिलती है. ये पुल दो जिलों को एक दूसरे से जोड़ता था और अचानक जर्जर होने के चलते इसके गिरने से क्षेत्र में अफरा-तफरी भी मच गई.

ऐतिहासिक धरोहर का हुआ नुकसान
बताया जाता है कि ये पुल अंग्रेजों ने 1874 में बनवाया था जिसे अवध एंड रुहेलखंड कंपनी ने बनवाया था. इस पुल के गिरने से ऐतिहासिक धरोहर का अनुकसान माना जा रहा है. इस पुल की विशेषता थी कि नीचे से गुजरने वाले लोग साइकिल या पैदल इस से पुल को पार किया करते थे लेकिन इसके ऊपर बने पुल से भारी वाहन दौड़ते हुए दिखाइए देते थे.

Related Articles

Back to top button