छत्तीसगढ़

जानिए क्यों डरे हुए डूमाली गांव के ग्रामीण…..

कांकेर। जिले के डूमाली गांव के ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं…शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर तेंदुए का झुंड पहाड़ी पर बैठा दिखा….जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी…इनमें तीन शावक और 23 व्यस्क शामिल है…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..वीडियो में देखा जा सकता है…पहाड़ी पर तेंदुएं का झुंड बैठा हुआ….बता दें कि ऐसा पहली बार है कि बड़ी संख्या में तेदुएं पहाड़ी पर बैठे दिए..वहीं वन विभाग की टीम ने लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button