जानिए क्यों होटल चाय की दुकानों पर अधिकारियों ने की छापेमारी?

बलौदाबाजार. जिले में इन दिनों चखना सेंटरों सहित होटल चाय की दुकान में घरेलू गैस का उपयोग लापरवाही से किया जा रहा था. जिसके चलते लगातार गैस फटने की शिकायत सामने आ रही थी. जिसके बाद अधिकारियों की लगातार छापेमार कार्यवाही की गई , कई छोटे दुकानों को समझाइश देकर छोड़ा भी गया.

जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के कसडोल तहसील में दिखना प्रारम्भ हो चुका है. कार्यवाही में राजस्व विभाग सहित खाद्य और पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा कार्यवाही किया गया. कार्यवाही में कटगी सत्यम हॉटल से 9 सिलेंडर, कसडोल मारुति ढाबा से 3 सहित कई जगहों में समझाइस भी दिया गया मामले में नयाब तहसीलदार पंकज कुमार बघेल ने बताया मामले की जानकारी होते ही कसडोल एसडीएम द्वारा निर्देशित किया जिसमें छापेमार कार्यवाही की गई आगे भी इस तरह की कार्यवाही होते रहेगी.

Exit mobile version