जानिए क्यों दूल्हे को बस में बांधकर ले जाना पड़ा….

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हुई एक शादी में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. यहां के सामुदायिक अंबेडकर भवन में बुधवार देर रात तक धूमधाम से एक शादी होती रही. लेकिन, सुबह होते ही मामला बिगड़ गया. दूल्हा-दुल्हन पक्ष में किसी चीज को लेकर विवाद शुरू हुआ और इतना बढ़ गया कि दूल्हे ने अपने कपड़े फाड़ दिए. उसके उत्पात से तंग आकर लड़की के घरवालों ने दूल्हे के हाथ-पैर बांधे और उसे बस में बैठाकर बिना दुल्हन के रवाना कर दिया. मामला महिला थाने तक पहुंच गया. यहां मौजूद थाना प्रभारी ने सभी को समझाइश दी और विवाद शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक, इस हंगामे के बाद दोनों पक्ष महिला थाने पहुंचे और मामले में अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई. इस बीच मीडिया भी खबर लगते ही मौके पर पहुंच गया. लेकिन, किसी ने भी मीडिया से कोई बात नहीं की. दूसरी ओर, इस मामले को लेकर लड़की पक्ष का कहना था कि दूल्हा मानसिक रूप से असंतुलित समझ में आ रहा था. इस वजह से परिवार ने फैसला किया कि बेटी की विदाई इसके साथ नहीं करेंगे. वहीं, दूल्हे के माता-पिता महिला थाने में दुल्हन की विदाई के लिए भरपूर प्रयास करते दिखाई दिए. पुलिस ने भी दुल्हन की विदाई की कोशिशि की, लेकिन उसके घरवाले तैयार नहीं हुए.