छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

जानिए क्यों पार्षदों ने स्कूल की मान्यता रद्द कर डायरेक्टर के खिलाफ की कारवाई की मांग…

संजू गुप्ता@कवर्धा. कोरोनाकाल के चलते लभगग दो वर्षों बाद स्कूलों में इस वर्ष शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ हो गया है, लेकिन इस बीच कवर्धा जिले में एक निजी स्कूल पर फर्जी तरीके से संचालित करने का आरोप लगाया जा रहा है, जो पिछले 9 वर्षों से संचालित हो रहा है।

नगर पंचायत पांडातराई के पार्षदों ने अपने ही अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि डिवाइन पब्लिक स्कूल का डायरेक्टर स्वयं नगर पंचायत अध्यक्ष है और यह भवन शासकीय जमीन पर बनाया गया है। पार्षदों ने बताया कि स्कूल भवन के लिए किरायादाता भूमि स्वामी के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए शासन को गलत जानकारी देकर आर्थिक लाभ लिया जा रहा है.

शासकीय रिकार्ड के मुताबिक यह आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल भवन जिस जमीन पर है वह कोटवारी जमीन है इसके अलावा नक़्शे पर किरायादाता का भवन नहीं बल्कि कृषि भूमि है और यह खुलासा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी के माध्यम से हुआ है। पार्षदों ने स्कूल की मान्यता रद्द कर डायरेक्टर के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को आवेदन दिए हैं साथ ही जिला मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है।

Related Articles

Back to top button