गरियाबंद

Gariyaband: जंगली सुअर के शिकार की मिली थी सूचना, मौके से भागे आरोपी, सुअर के कटे सिर और टांग को वन विभाग ने किया जब्त

रवि तिवारी@देवभोग। (Gariyaband) मुचबाहाल के पटेलपारा से कुछ दूरी पर जंगली सुअर का कटा हुआ सिर और टांग मिला है। वही जंगली सुअर के कटे हुए सिर और टांग को विभाग ने जब्त कर राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में दाह संस्कार भी करवा दिया है।

(Gariyaband) मिली जानकारी के अनुसार माहुलकोट बिट गॉर्ड लम्बोदर सोरी को जंगली सुअर के संबंध में सूचना मिली थी कि कुछ लोग सुअर का शिकार किये हैं। सूचना मिलते ही सोरी मौके पर पहुँचे। वही बिट गॉर्ड को मौके पर देखते ही सारे आरोपी फरार हो गए।(Gariyaband)  वही आरोपियों ने मौके पर जंगली सुअर का सिर और एक टांग छोड़ दिया। सूचना पर पहुँचे वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मण्डावी ने मौके से सुअर का सिर और एक टांग बरामद किया। इसके बाद उसे लेकर देवभोग दफ्तर पहुँचे। जहाँ पशु चिकित्सक से परीक्षण करवाने के बाद वन विभाग के देवभोग परिसर में दाह संस्कार किया गया।

15 से 20 लोग मौके पर थे मौजूद

वन परिक्षेत्र अधिकारी नागराज मण्डावी ने बताया कि 23 जून की शाम सूचना मिलने के बाद मौके पर सबसे पहले बिट गार्ड पहुँचा। बीट गार्ड के पहुँचने के बाद जैसे ही आरोपियों ने उसे देखा,वे भाग खड़े हुए। रेंजर ने बीट गार्ड के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के भागने का वीडियो भी बीट गार्ड ने बनाया है। परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button