देश - विदेश

जानिए क्यों चुनाव आयोग के पास पहुंची बीजेपी और AAP

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. इसी बीच वोटर लिस्ट से नाम काटने के आरोप को लेकर सियासत भड़क उठी है. एक ओर जहां बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी के करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटे गए हैं, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि कई नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं.

एमसीडी चुनाव के बीच बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि वोट काटना और जोड़ना दिल्ली सरकार का काम है. साथ ही कहा कि अगर किसी का दो जगह वोट है तो वह एक जगह से वोट कटवा सकता है, लेकिन इसके लिए वोटर ही अप्लाई करेगा, लेकिन उससे पूछे बिना वोट कैसे काट सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल के कट्टर ईमानदार सरकार को वोट देने की बात पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वह कट्टर बेईमानों औऱ भ्रष्टाचारियों के सरदार हैं. साथ ही कहा कि जिनके वोट काटे गए हैं, उनकी बात सुनी जानी चाहिए. इस मामले की शिकायत इलेक्शन कमीशन से करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने विजयदेव से फोन पर बात की है. मुझे लगता है कि इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. अगर जरूरत पड़ी तो री-इलेक्शन की भी मांग करेंगे.

Related Articles

Back to top button