सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जब विपक्ष ने कहा- अगर आप सत्ता पक्ष के लोग सक्षम नहीं है तो हम लोग साथ खड़े होकर करेंगे प्रदर्शन, जानिए क्यों

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। (Ambikapur) जिले के राजमोहनी भवन में नगर निगम की सामान्य सभा बैठक संपन्न हुई. नगर निगम अंबिकापुर के सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष ने शहर की जर्जर सड़क और अमृत मिशन योजना में हो रही अनियमितता व इस योजना से शहरवासियों को 24 घंटे पानी दिलाने के वादे को लेकर जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने निगम सरकार को यहां तक कह डाला कि अगर आप सत्ता पक्ष के लोग सक्षम नहीं है तो हम लोग भी आपके साथ खड़े होकर प्रदर्शन करेंगे.

National: विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में पारित हुआ चुनाव कानून विधेयक, आधार-वोटर आईडी लिंक की अनुमति

सामान्य सभा की शुरुआत में ही नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने अमृत मिशन के साथ-साथ शहर के कई जरूरी समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए उसे सामान्य सभा के एजेंडे में शामिल करने की बात कही.. विपक्ष के हंगामे के बीच लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद ने कहा कि अंबिकापुर शहर के सड़कों के मरम्मत के लिए शासन को 30 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है 3 करोड़ का टेंडर भी हो चुका है. लेकिन आचार संहिता के कारण कार्य प्रभावित था.

Stop Sexual Harrasment एकमात्र सुरक्षित स्थान मां की कोख और कब्रिस्तान, बच्ची के सुसाइड नोट की भावुक कर देने वाली लाइनें

23 दिसंबर के बाद रुपए रिलीज करने नगरीय प्रशासन मंत्री का आश्वासन मिला है,शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा..वही सड़क की स्थिति को पूरी गंभीरता से नगर निगम देख रहे हैं. महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि आयुक्त नगर निगम को वर्क आर्डर जारी कर सड़को के पेच रिपेयर करने का निर्देश दिए गया है.

गौरतलब है कि सामान्य सभा के दौरान 15 एजेंडों पर चर्चा हुई..वही 24 प्रश्नकाल पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button