नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हेलिकाप्टर क्रैश हादसे के वक्त जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थी. सीडीएस की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता है और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती हैं.
DWWA की अध्यक्ष है मधुलिका रावत
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष हैं. भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की पत्नी की ये जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही वो सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती हैं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है.
मधुलिका रावत कई वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों का हिस्सा रही हैं वो वीर नारियों (सेना की विधवाओं) और विकलांग बच्चों की मदद करती हैं.