देश - विदेश

जानिए कौन है जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका…हर दौरे पर इसलिए रहती थी साथ

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हेलिकाप्टर क्रैश हादसे के वक्त जनरल बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थी. सीडीएस की पत्नी होने के नाते उनका भी एक अहम पद होता है और ज्यादातर दौरों पर वो भी उनके साथ जाती हैं.

DWWA की अध्यक्ष है मधुलिका रावत

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष हैं. भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की पत्नी की ये जिम्मेदारी होती है. इसके साथ ही वो सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए काम करती हैं. डिफेंस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के मुख्यालय में ही एक वेलफेयर संगठन है.

मधुलिका रावत कई वेलफेयर कार्यक्रमों और अभियानों का हिस्सा रही हैं वो वीर नारियों (सेना की विधवाओं) और विकलांग बच्चों की मदद करती हैं.

जनरल बिपिन रावत का परिवार और बच्चे

जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की दो बेटियां हैं जिनका नाम कृतिका रावत और तरणी रावत है। कृतिका की शादी हो चुकी है। जबकि तरणी पढ़ाई कर रही है। बिपिन रावत के पिता लक्ष्मण सिंह रावत ने भारतीय सेना की सेवा की और लेफ्टिनेंट-जनरल के पद तक पहुंचे। दूसरी ओर, उनकी मां उत्तरकाशी के पूर्व विधायक (विधायक) किशन सिंह परमार की बेटी थीं।

Related Articles

Back to top button