
बिलासपुर. बेटी को बाहर देखने आई महिला के गले से 2 तोले का सोने का हार लूटकर दो आरोपी भाग गए। महिला को जब तक ये पता चलता दोनों युवक भाग चुके थे। ये पूरा घटनाक्रम पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
लूटे गए हार की कीमत लगभग एक लाख रुपए है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है। मामला सकरी थााना क्षेत्र का है।