देश - विदेश

मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, congress ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. वह बीजेपी के मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में कांग्रेस के खाते में तीन लोकसभा सीटें हैं. वहीं चार सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी.

कांग्रेस ने चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया है. हालांकि, इस सीट से अलका लांबा और संदीप दीक्षित चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन दोनों को ही इस सीट से महरूम होना पड़ा. वहीं नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से उदित राज चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अपनी ताजा लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के तीन उम्मीदवारों के अलावा पंजाब के लिए छह और उत्तर प्रदेश के लिए एक उम्मीदवार शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button