
संजू गुप्ता@कवर्धा। जिले में 12 वीं की सिंगल परीक्षार्थी के लिए बनाया गया परीक्षा केंद्र, शिक्षा विभाग द्वारा अकेली छात्रा के लिए लगाई 7 कर्मचारियों की ड्यूटी।
खास बात यह भी है कि इस एक छात्रा की एग्जाम के लिए काफी मशक्त की गई है. परीक्षा केंद्र प्रभारी, सहायक केंद्र प्रभारी, चपरासी, सुरक्षाकर्मी समेत 7 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में यह परीक्षा केंद्र है। इसमें 12 वीं साइंस की एक छात्रा एग्जाम दे रही है. इस छात्रा के लिए शिक्षा विभाग ने नियमित कर्मचारी और स्टाफ कि ड्यूटी लगाई गई है।
बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई है. यह 21 मार्च तक चलेगी. फिलहाल पेपर हो चुके हैं. अब पांचवां और आखिरी पेपर 21 मार्च को