छत्तीसगढ़

टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर जानिए पूर्व CM ने क्या कहा….

रायपुर. टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि सिंहदेव ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने सरकार को यहां तक लाने में और उसकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है… उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से अपनी निराशा और हताशा जताई है… पीएम आवास के तहत जो आठ लाख मकान बनाए जाने से उसकी मंजूरी सीएम ने नहीं दी.. टीएस सिंह देव इस बात से नाराज और दुखी है कि गरीबों को आवास नहीं मिला..प्रदेश में 500 करोड़ से ज्यादा के काम प्रभावित हुए.. सारे अधिकार टीएस सिंह देव से छीन लिए गए.. पेशा कानून को लेकर भी उन्होंने सीधे आरोप लगाया है साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि उनके ही विभाग में जो बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं उसमें पूछा नहीं जा रहा है.. एक साजिश के तहत शब्द का भी उपयोग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से किया है रोजगार सहायकों से हड़ताल करवा कर मनरेगा के काम को प्रभावित किया गया… कमेटी भी बनाई गई लेकिन हड़ताल वापस नहीं लिया गया… सारे मंत्रियों में भी आक्रोश है जो हालत महाराष्ट्र में हुई थी जो लोग बागी हुए थे ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी बनेगी और यह सरकार धरी की धरी रह जाएगी।

Related Articles

Back to top button