छत्तीसगढ़जिले

प्रेसवार्ता में छिड़ी जंग, वार-पलटवार का सिलसिला जारी

प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। विधानसभा में राजनीति सियासी की जंग छिड़ती नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ के सत्ता सरकार में रहें पार्टियाँ अपनी-अपनी शासनकाल के विकास गिनाते आरोप-प्रत्यारोप करते वार- पलटवार कर रहें हैं. जिसकी सियासी पारा गर्माता दिख रहा हैं।

बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेवराय ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के 15 साल के शासन काल को कुशासन बताते हुये कहा था कि बिलाईगढ़ विधानसभा में भाजपा के कई विधायक सांसद रहें किसी ने कोई बड़े विकास कार्य नहीं कराया केवल बिलाईगढ़ का शोषण किया दोहन किया और लूटने का काम किया। भाजपा के लोग कोई बड़े विकास कार्य कराया हो तो काउंट करके बतादें मैं अभी इस्तीफा दे दूँगा..अब इस बयान पर घमासान शुरू हो गया है।

तो वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यालय बिलाईगढ़ में बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष व बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगडे ने प्रेसवार्ता कर विधायक रॉय के बयानों पर पलटवार करते हुये कहाकि 15 साल तो दूर की बात है.. मैं जब बिलाईगढ़ विधानसभा का विधायक रहा हूँ मेरे शासनकाल में 10 करोड़ रुपये का ब्रिज का निर्माण किया गया, जो बँग्लापाली और सोनाखान के बीच बने हैं जो सोनाखान और गिरौदपुरी को जोड़ता हैं..पुरगाँव से तौलिडीह में 4 करोड़ का पुल निर्माण कराया गया …गिरसा से सोनियाडीह को जोड़ने वाला पुल बनवाया गया वो भी 4 करोड़ का था उसको भी हमने ही बनवाया. ऐसे कई विकास कार्य है जो हमारे शासनकाल में हुआ है। आप एक विकास कार्य की बात करते हैं हम ऐसे सैकड़ों विकास कार्य किये हैं आप जाके देख लो और अपनी इस्तीफा तैयार करें और अपनी इस्तीफा दें।

Related Articles

Back to top button