छत्तीसगढ़सूरजपुर

जानिए कैसे दो गुटों के बीच विवाद सुलझाना पुलिस को पड़ा भारी…पढ़िए पूरी खबर

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में दो गुटों के विवाद सुलझाना पुलिस को ही भारी पड़ गया है।  विवाद कर रहे लोगो ने पुलिस पर ही लाठी डंडे के साथ ताबड़तोड़ हमला बोल दिया है। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। 

दरअसल यह पूरा मामला बसदेई चौकी के खड़गवां गांव का है। जहाँ दो पक्षों का आपसी विवाद काफी समय से चल रहा था। विवाद की सूचना पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुँची। तब विवाद कर रहे लोगो ने लाठी डण्डे लेकर पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई। 

मारपीट की इस घटना में एक पुलिस कर्मियों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है। वहीं पुलिस में कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे घटनाक्रम में कितने आरोपी सम्मिलित थे यह आगे जांच में ही पता चल पाएगा ।

Related Articles

Back to top button