रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) को रक्षा सूत्र भेजा है। रक्षा सूत्र के साथ सरोज पांडेय ने सीएम बघेल (CM Baghel )को एक पत्र भी भेजा है। बीजेपी की राज्यसभा सांसद ने बड़े ही भावुक ढंग से लिखे गए इस पत्र में सीएम भूपेश बघेल से कहा कि दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
पत्र में उन्होंने आगे लिखा कि सरोज ने लिखा है कि राखी के इस पवित्र त्योहार पर आपकी छोटी बहन के नाते हमेशा की तरह आपको पवित्र रक्षा सूत्र भेज रहीं हूं। मां दंतेश्वरी से आपके स्वस्थ व कुशल जीवन की कामना करती हूं। सरोज ने शिकायत के लहजे से मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि भैया, आपने इस सम्मानजनक पद पर रहते हुए दो दिन पहले अपनी इस बहन के अविवाहित होने का अट्टहास करते हुए उपहास उड़ाया है, उससे मन बहुत आहत है और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजा रक्षासूत्र, मार्मिक पत्र में लिखा- मेरे अविवाहित होने का उड़ाया मजाक, मन आहत है
आज मैं कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से जानना चाहती हूं कि क्या वह आपके इस कृत्य से सहमत हैं? जैसा हमेशा आरोप लगता है, क्या कांग्रेस सही मायनों में महिलाओं के प्रति संवेदनशील है?, क्या ऐसा उपहास संर्पूण नारी शक्ति व भारत के सभी अविवाहित बहनों का अपमान नहीं है ?, क्या मेरे बड़े भाई भूपेश उनके इस बर्ताव के लिए मुझसे माफी नहीं मांगेंगे। BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने CM भूपेश बघेल को भेजा रक्षासूत्र, मार्मिक पत्र में लिखा- मेरे अविवाहित होने का उड़ाया मजाक, मन आहत है
Like this:
Like Loading...