छत्तीसगढ़सूरजपुर

गौठान की भूमि पर हुए अतिक्रमण  के विवाद का जानिए कैसे हुआ अंत ? पढ़िए पूरी खबर

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में लंबे समय से चल रहे गौठान की भूमि पर हुए अतिक्रमण  के विवाद का आज अंत हो गया। प्रशासन ने आज पूरे दलबल के साथ 17 अतिक्रमणकारियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है।  

दरअसल लंबे समय से ग्राम तिलसींवा के गौठान के सामने की भूमि पर करीब 17 परिवार अन्य जगहों से आकर अतिक्रमण कर निवास कर रहे थे। जिसके बाद इस अवैध कब्जे को हटाने को लेकर ग्राम तिलसिंवा के ग्रामीण लामबंद हो गए थे। यह मामला इतना तूल पकड़ चुका था कि ग्रामवासी और अतिक्रमणकारियों के बीच जहां एक और लाठी-डंडों के साथ मारपीट की घटना हुई, वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत के लोगों कलेक्टर ऑफिस का घेराव भी किया था। आए दिन इस मामले में एक नया विवाद जन्म ले रहा था। जिसको देखते हुए आज प्रशासन जब अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो अतिक्रमणकारी उग्र हो गए और उन्होंने जेसीबी पर पथराव कर डाला, साथ ही अतिक्रमण हटा रहे लोगों से उलझ पड़े और महिलाओं द्वारा कई बार विवाद भी किया गया। 

मामला इतना बढ़ गया कि यह इलाके को पुलिस के द्वारा छावनी में तब्दील करना पड़ा, और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अतिक्रमण को हटाया। बहरहाल प्रशासन द्वारा इस कार्रवाई से प्रभावित हुए परिवारों को व्यस्थापित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जहां यह लोग रह सकेंगे वहीं प्रशासन की शिकायत पर पुलिस अब उग्र हुए अतिक्रमणकारियों पर f.i.r. कर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button