देश - विदेश
भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री समेत कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे

भाजपा मंडल अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की सूचना मिलते ही वन मंत्री संजय शर्मा अस्पताल पहुंचे. वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अलवर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. मामला राजस्थान के अलवर का है.
घटना अरावली विहार थाना अंतर्गत सोनवा डूंगरी में हुई. अरावली विहार सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली कि सुनावा डूंगरी में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस पर वे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक राजेंद्र सैनी का 22 वर्षीय बेटा गौरव सैनी है, जिसने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली.