Kissan Protest: भारी संख्या में किसानों के दिल्ली कूच की तैयारी, नहीं मानी अमित शाह की बात, कहा-वार्ता के साथ शर्त, कतई मंजूर नहीं

नई दिल्ली। (Kissan Protest) कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 6 दिनों से लगातार जारी है. दिल्ली-सिंधु बार्डर पर किसान डटे है. कुछ किसान बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान पहुंच चुके हैं. जबकि आधे से अधिक किसान बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. इधर आज किसानों ने हर रोज 11 बजे मीटिंग की बात कही है.

(Kissan Protest) वहीं आज सुबह किसानों ने बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने से मना कर दिया. इधर किसान संगठनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया. (Kissan Protest) 28 नवंबर को अमित शाह ने किसानों से बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में पहुंचने की अपील की थी. इस दौरान बात करने की अपील भी की थी. लेकिन

किसानों का कहना है कि शाह ने वार्ता के साथ शर्त लगाई है, जो उन्हें कतई मंजूर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक वीडियो जारी कर आंदोलित किसानों को 3 दिसंबर को बातचीत का न्योता दिया था. इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी किसानों को वार्ता का न्योता दे चुके हैं.

Exit mobile version