देश - विदेश

elephant wrath: जंगली हाथी का तांडव, पति-पत्नी को पटक-पटककर मार डाला, गुस्साएं ग्रामीणों ने रेंजर को बनाया बंधक

रांची। (elephant wrath) गजराज का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जंगली हाथी ने पति-पत्नी की पटक-पटककर मार डाला, घटना झारखंड के जामताड़ा जिले की है. मृतक जिया पावरिया और उसकी पत्नी धानमूनी टूडू जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मालडीहा गांव के रहने वाले थे. 

(elephant wrath)  पत्नी को हाथी से बचाने के लिए पति की भी जान चली गई. इस हृदय विदारक घटना के बाद अब परिवार में सिर्फ बच्चे रह गए हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है. (elephant wrath) घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे कुंडहित फॉरेस्ट रेंज की रेंजर प्रतिमा कुमारी को बंधक बना लिया. ग्रामीण मांग करने लगे कि हाथी को मार डालने दिया जाए.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने-बुझाने के बाद रेंजर को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया जा सका. घटना को लेकर जामताड़ा के डीएफओ अजीत बांकर ने बताया कि झुंड से बिछड़ने के  

उन्होंने कहा कि हाथी को भगाने के लिए जिन टीमों को लगाया गया है उनकी देखरेख में हाथी को जंगलों में भगा दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button