Chhattisgarh

सहकारी बैंक से नहीं मिल रहे पैसे, किसानों ने NH किया जाम

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में किसानों को सहकारी बैंक से धान का पैसा निकालने में भारी कठिनाई हो रही है। घंटों बैंक की लाइन में खड़े रहने के बावजूद उन्हें सिर्फ 5, 10 या 20 हजार रुपये मिल पा रहे हैं, जिससे गुस्साए किसान बुधवार को नेशनल हाइवे 30 पर धरने पर बैठ गए।

किसानों का कहना है कि वे सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ बैंक आते हैं, लेकिन पहले 20 हजार रुपये देने का कहा जाता है, फिर अचानक 5 हजार रुपये ही मिलते हैं, और बाद में यह भी कह दिया जाता है कि पैसे खत्म हो गए हैं। इस परेशानी से परेशान होकर किसानों ने हाइवे जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उन्हें शांत कर दिया। अधिकारी किसानों को समझाकर जाम खुलवाने में सफल रहे।

Related Articles

Back to top button