छत्तीसगढ़क्राईम

पत्नी की हत्या कर शव को नदी में छिपाया, पहले दर्ज कराया रिपोर्ट, फिर कबूला जुर्म, सीएफ जवान है आरोपी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के मैनपाट इलाके में सीएफ के जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर नदी में शव को छिपाया.  दरसअल यह पूरा मामला सरगुजा जिले मैनपाट के थाना कमलेश्वरपुर क्षेत्र का है. सीएफ जवान ने 2 मार्च को पत्नी की हत्या के बाद 6 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद मैनपाट पुलिस ने तहकीकात शुरू की. जांच में मामले का खुलासा हुआ. जिसमें पता चला कि सीएफ जवान ने 2 मार्च को पत्नी की हत्या की और उसके शव को मैनपाट मछली नदी घाट पत्थर में छिपा दिया.

इधर शव बरामद करने के बाद पुलिस ने सीएफ जवान को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है की तीन साल तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद एक माह पहले ही दोनों का विवाह हुआ था. फिलहाल सीएफ जवान सुकमा में पदस्थ है. अभी हत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है. वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button