मां बनी कुमाता…प्रेमी के लिए मां बन गई बेटी की हत्यारिन, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, मारकर सूटकेस में डाली लाश
मुजफ्फरपुर

रामबाग में दो दिन पहले एक कचड़े के ढेर में 3.5 वर्ष की बच्ची का शव सूटकेस में मिला था। बच्ची की पहचान मनोज कुमार की बेटी मिष्ठी कुमारी के रूप में की गई है। आरोपी मां काजल फरार थी। पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने सोमवार दोपहर कहा कि काजल कुमारी ने ही अपनी बेटी मिष्ठी कुमारी हत्या की है। उसने क्राइम पेट्रोल देखकर साजिश रची थी। उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी बच्ची को पसंद नहीं करता था। उसने शर्त रखी थी कि अगर शादी करना है तो अकेली आओ। इसके बाद काजल ने प्लान बनाया। किचेन के चाकू से अपनी मासूम बच्ची की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में रख दिया। मामला मुजफ्फरपुर के शास्त्रीनगर का है।
सिटी एसपी ने बताया कि मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी काजल के पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर काजल के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। काजल लाल सूटकेस लेकर घर से बाहर निकलती दिखी थी। जब लोगों ने पूछा तो काजल ने कहा कि अपनी बहन के बर्थ डे पार्टी पर जा रही हूं। इसके बाद एक अन्य बैग को लेकर घर से निकली और अपनी बेटी की लाश को खड्डे के पास फेंक दिया और फिर निकल गई।