देश - विदेश

मेडिकल छात्रा का किडनैप, फिर ले गया अंबाला, चंडीगढ़..जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। कोलकाता मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच,हरियाणा के रोहतक में एक मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) ने एनाटॉमी में एमडी कर रहे आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को निष्कासित कर दिया है. पुलिस ने मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जा रही हैं.

पुलिस ने करवाया छात्रा का मेडिकल

रोहतक के उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीजीआईएमएस बीडीएस की छात्रा ने कल रात के समय मारपीट करने बारे शिकायत दी. पुलिस टीम व पीजीआईएमएस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुंचे और तुरंत मामले मे संज्ञान लेते आरोपी युवक के ख़िलाफ़ पीजीआईएमएस थाना में FIR दर्ज की गई. छात्रा के परिजनों और अधिवक्ता के सामने छात्रा की काउंसलिंग करवाने के साथ-साथ छात्रा का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया.

Related Articles

Back to top button