
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र इलाके में टीचर उठाईगिरी का शिकार हो गया है. आरोपी बैंक से पीछा करते हुए टीचर के घर तक पहुंच गए. टीचर के घर के अंदर घुसते ही गाड़ी से 75 हजार रुपये गायब कर दिए.
जानकारी के मुताबिक धनंजय तिवारी खोरसी गांव के पूर्व माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर है. जो शुक्रवार को मस्तूरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में दोपहर पहुंचे. बैंक से 90 हजार कैश निकाला. जिसमें से 15 हजार उन्होंने अपनी जेब में रखा और बाकी के 75 हजार अपनी एक्टिवा जिसका नंबर सीजी 10 एयू 7939 की डिक्की में रखकर जोंधरा चौक की तरफ चले गए. वहां से वे अपने पहचान वाले के यहां बस्ती के तरफ चले गए. जहा दोपहर 1:00 बजे उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के पीछे दो अज्ञात व्यक्ति बाइक में हेलमेट लगाए हुए उनका पीछा कर रहे हैं. जिसे नजरअंदाज कर घर के भीतर चले गए.
घर के अंदर से 10 मिनट के बाद वापस आए और डिक्की से पैसे निकालने के लिए डिक्की खोला तो उसमें कैश नहीं था. ये देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उन्होंने मस्तूरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई. मस्तूरी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है.