ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का समापन, महाराष्ट्र फिर बना चैंपियन, देखे VIDIEO…

दिल्ली। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार शाम रंगारंग समारोह के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का समापन हुआ। इस बार भी महाराष्ट्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। महाराष्ट्र ने कुल 158 पदक जीते, जिनमें 58 स्वर्ण और 47 रजत पदक शामिल हैं। हरियाणा 117 पदकों (39 स्वर्ण, 27 रजत) के साथ दूसरे और राजस्थान 60 पदकों (24 स्वर्ण, 12 रजत) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

अंतिम दिन हुए मुकाबलों में बास्केटबॉल, तलवारबाजी और भारोत्तोलन में रोमांच देखने को मिला। लड़कों के बास्केटबॉल फाइनल में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराकर स्वर्ण जीता, जबकि लड़कियों के वर्ग में कर्नाटक ने हरियाणा को मात दी। तलवारबाजी में हरियाणा ने तीनों फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा और कुल सात स्वर्ण पदक हासिल किए।

इस बार के खेलों में कई नए रिकॉर्ड भी बने। भारोत्तोलन में कई राष्ट्रीय कीर्तिमान टूटे, जबकि 400 मीटर दौड़ में उत्तर प्रदेश के कादिर खान और 100 मीटर स्प्रिंट में महाराष्ट्र के आदित्य पिसाले ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए खेलों के सबसे तेज़ धावक का खिताब जीता।

महाराष्ट्र के खेल प्रमुख महादेव काशगावड़े ने राज्य की सफलता का श्रेय मजबूत सरकारी समर्थन और खिलाड़ियों के प्रति सक्रिय नीति को दिया। वहीं, मेजबान राज्य बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की और पिछली बार की तुलना में अपने पदक दोगुने से अधिक करते हुए 36 पदक हासिल किए। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन ने कहा कि एथलेटिक्स में राज्य का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button