पटना। भागलपुर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड में रविवार को ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तीरंदाजी प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई। इस खास मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदयकांत ने तीर चलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दोनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों से 61 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें दिल्ली, हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के तीरंदाज शामिल हैं। पहले दिन के पहले सत्र में कुल छह इवेंट्स हुए, जिनमें 70 मीटर रिकर्व और 50 मीटर कंपाउंड मुकाबले खास रहे।
खिलाड़ियों को मिली अच्छी सुविधा
प्रतियोगिता में भाग ले रही खिलाड़ी ऐश्वर्या कुमारी ने बताया कि भागलपुर में खेल सुविधाएं बहुत अच्छी हैं और आयोजन बहुत शानदार है। इससे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का अवसर मिल रहा है।
भागलपुर को दो खेलों की मेजबानी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर में तीरंदाजी के मुकाबले 7 मई तक चलेंगे, जबकि बैडमिंटन मुकाबले 10 से 13 मई के बीच होंगे। इसके अलावा गया, राजगीर, बेगूसराय, पटना और दिल्ली में भी अन्य खेलों के आयोजन हो रहे हैं।
खिलाड़ियों को मिलेगा मंच और पहचान
जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बिहार की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच मिलेगा और युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। वहीं एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि प्रशासन ने खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा है।