मध्यप्रदेश

SDM की गाड़ी और ईको वाहन के बीच टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल

खरगोन

शहर कोतवाली के डायवर्जन रोड पर रविवार सुबह सेंधवा एसडीएम की स्कॉर्पियो और ईको वाहन की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर टर्न हो रहा था, जबकि एसडीएम की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी. इस भीषण हादसे में 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल उमरखली, 50 वर्षीय शोभाराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश, राधा बाई और एसडीएम सेंधवा के ड्राइवर सादिक उमेद घायल हो गए. मध्य प्रदेश के खरगोन का मामला है…

बताया जाता है कि डालकी गांव के प्रजापत समाज के एक परिवार के सात लोग इको वाहन पर सवार होकर बुरहानपुर में शादी में शामिल होने जा रहे थे. स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा एसडीएम आशीष वर्मा का बताया जा रहा है. हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल जाने. इस घटना से लोगों में रोष है.

खरगोन एसडीएम बीएस कनेश का कहना है सुबह 7 बजे की दुर्घटना है. एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी. खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और पांच घायल है. घायलों का उपचार जारी है.

Related Articles

Back to top button