StateNewsदेश - विदेश

खड़गे बोले- भाजपा वोट चोरी के बाद अब सत्ता चोरी में लगी, लोकतंत्र पर खतरा

दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले वोट चोरी कर सत्ता में आई और अब सत्ता चोरी की साजिश कर रही है। लोकसभा में पेश प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी से जुड़े बिल को खड़गे ने विपक्षी सरकारों को 30 दिन में गिराने की कोशिश बताया। उनका कहना है कि यह बिल नागरिकों से अपनी चुनी हुई सरकार बनाने या हटाने का अधिकार छीन लेगा।

खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। “193 केसों में ED ने विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई की, लेकिन सिर्फ 2 में सजा हुई। मोदी जी जिन लोगों को भ्रष्ट कहते थे, आज उन्हें मंत्री बना दिया।” उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष चाहता था कि SIR (बिहार में वोटर वेरिफिकेशन) और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर चर्चा हो, लेकिन सरकार ने टाल दिया।

दिल्ली में हरियाणा-मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मीटिंग में खड़गे ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बूथ और मंडल स्तर पर वफादार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिले और कांग्रेस में “फूट डालो और राज करो” की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राहुल गांधी ने भी DCC प्रेसिडेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम को संबोधित कर संगठन को मजबूत करने की अपील की।

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 20 अगस्त को लोकसभा में यह बिल पेश किया था। इसके तहत गंभीर आपराधिक मामलों में 30 दिन जेल में रहने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाने का प्रावधान है। विपक्ष ने इसे लोकतंत्र विरोधी बताते हुए जमकर हंगामा किया और बिल की कॉपियां फाड़ दीं। अब यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में आएगी।

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रावधान राजनीति के शुद्धिकरण की दिशा में एक कदम हो सकता है, लेकिन राज्यों की विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने का खतरा भी रहेगा। यही वजह है कि इस पर राजनीतिक संग्राम तेज है।

Related Articles

Back to top button