विधानसभा के गेट पर लगे खालिस्तान के झंडे, मचा हड़कंप

शिमला। विधानसभा भवन की एक वीडियो भी वायरल हो रही है. ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो 12 सेकेंड की है. वीडियो वायरल होने के बाद धर्मशाला में हड़कंप मचा. ये झंडे किसने लगाये इसकी जांच पड़ताल चल रही है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची.

बता दे कि हिमाचल के धर्मशाला में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए. इन झंडों पर खालिस्तान लिखा  हुआ था. मामला सामने आने के बाद इन्हें योल पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया. पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अल सुबह विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी. पुलिस गहनता से जांच में जुटी है.

Exit mobile version