विशेष
NEET 2020: जल्द जारी होंगे परिणाम, ऐसे कर सकते हैं चेक

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दो हफ्ते के भीरत NEET 2020 का परिणाम जारी करेगा. नीट का रिजल्ट 12 अक्टूबर तक घोषित किया जाएगा. जिसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है. फिलहाल NTA ने अभी तक NEET-UG परिणाम की रिलीज तिथि के बारे में कोई नोटिस जारी नहीं किया है.
बता दें कि NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 15.97 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. इसमें 13 लाख से अधिक उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.
NEET 2020 परिणाम तिथियों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पिछले वर्ष की घोषणा तिथि के ट्रेंड के बारे में पता होना चाहिए. यहां नीचे दी गई लिस्ट से जानें NEET UG 2020 परिणाम कैसे जारी होते रहे हैं.
amazon pharmacy drug prices
where to buy sildenafil