देश - विदेश
तिहाड़ में जेल नंबर 2 में रहेंगे केजरीवाल, तैयारियां हुई पूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ में जेल नंबर 2 में रहेंगे. वहां पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गई थी. वे अपने बैरक में अकेले रहेंगे. मालूम हो कि आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से ही तिहाड़ जेल में हैं.
बता दे कि शराब घोटाले में ED की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. कोर्ट में केजरीवाल को लेकर कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. प्रवर्तन निदेशालय ने आज आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ED पिछले 10 दिन से केजरीवाल को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है जो आज खत्म हुई है. ED का आरोप है कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.