रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बुधवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब वह तीसरी बार पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे थे। गिरफ्तारी के बाद लखमा ने कहा कि “गरीब आदमी को सरकार फंसा रही है,” और वह इस मामले में खुद को दोषी नहीं मानते।
इससे पहले, ED ने उनसे दो बार 8-8 घंटे की पूछताछ की थी। दफ्तर में दाखिल होने से पहले, लखमा ने कहा था कि उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था, और वह कानून का पालन करते हुए आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कानून के हिसाब से उन्हें फिर से बुलाया जाता है, तो वह 25 बार भी ED दफ्तर आएंगे। लखमा ने यह स्पष्ट किया कि वह ED अधिकारियों के सवालों का जवाब देंगे और उनका सम्मान करेंगे।
आज, ED ने उन्हें अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के साथ बुलाया था, लेकिन लखमा अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे और बताया कि उनका CA बाहर था, इस कारण वह साथ नहीं आए। गिरफ्तारी के बाद, लखमा को शाम तक कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनकी गिरफ्तारी पर न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।\