छत्तीसगढ़

BJP के आला नेताओं के दिल्ली तलब पर CM का बयान, बोले- अंदरखाने कुछ न कुछ पक रहा है, निकट भविष्य में सामने आएगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कल विज्ञान भवन में सुबह साढ़े 9 बजे बैठक हैं। जिसमे राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सभी मुख्यमंत्रोयों को सम्बोधित करेंगे। जिसमे सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है। वही शाम को भोज का भी कार्यक्रम रखा गया है।

1 मई को मजदूर दिवस के दिन बोर बसी खाने को लेकर कहा- भीषण गर्मी में बोरे बसी बहुत महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में मौसम के हिसाब से खानपान की व्यवस्था रही है। अन्य राज्यों में मौसम के हिसाब से विशेष व्यंजन की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी बोरे बासी की परंपरा रही है। यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।

भाजपा के आला नेताओं के दिल्ली तलब पर cm भूपेश ने कसा तंज, कहा कि पिछले दिनों अमित शाह से मुलाकात हुई, अब पीएम से मिल रहे हैं. मतलब भाजपा मे अंदरखाने कुछ न कुछ पक रहा है. जो निकट भविष्य में सामने आएगा.कुछ तो परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

बिजली कर्मियों के आंदोलन को लेकर कहा कुछ लोग न्यायालय गए थे। कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन हम लोगों को करना पड़ेगा. जो परीक्षाएं हुई है उसकी छूट भी मिलेगा.

2023 विधानसभा चुनाव को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा- 71 विधायक वर्तमान में है, तो हमारा प्रयास यही रहेगा कि कम से कम इतने विधायक तो रहे। देशभर में कई ट्रेनों के परिचालन को बंद किये जाने पर कहा पहले रेल रोको आंदोलन होता था पहले अपनी मांगों को मनवाने के लिए रेल रोका जाता था लेकिन अब उल्टा हो रहा है. जानता कह रही है कि रेल चालू करो।

Related Articles

Back to top button