
बीजापुर। कवासी लखमा ने होलिका दहन की रात बीजापुर जिला मुख्यालय में डीआरजी जवान पर नक्सलियों की फायरिंग की घटना का उल्लेख किया. उन्होंने इस घटना की निंदा की और राज्य की विष्णुदेव साय सरकार पर हमला बोला.
वीओ- उन्होंने कहा कि बीजापुर जिला मुख्यालय सुरक्षित नहीं है. कहां है सांय सांय सरकार. दिल्ली में सांय सांय, दिल्ली से इनकी सरकार चलती है. बीजापुर में लोग भगवान भरोसे जी रहे हैं. यहां त्योहार मनाने वालों पर गोली चल रही है. इन हत्याओं के मामले को मैं रायपुर से लेकर दिल्ली तक उठाऊंगा.