कवासी की गिरफ्तारी…ईडी के वकील का चौंकाने वाला बयान…कहा-लखमा को हर महीने मिलते थे….!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में हैं। वे बुधवार को रायपुर के ED कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे थे, जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई। ED के वकील सौरभ पांडेय ने दावा किया है कि, कवासी लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपये मिलते थे, जो पहले 50 लाख रुपये प्रतिमाह बताई गई थी।
वकील ने बताया कि पिछले दो सालों में हुई जांच के दौरान 36 महीनों में कुल 72 करोड़ रुपये का “प्रोसीड ऑफ क्राइम” सामने आया। ये राशि मुख्य रूप से सुकमा में लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण में खर्च की गई थी।
ED के वकील के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अरुणपति त्रिपाठी और अरविंद सिंह ने पूछताछ में यह बताया था कि शराब कर्टल से लखमा को हर महीने 50 लाख रुपये दिए जाते थे, और इसके ऊपर भी 1.5 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलते थे। इस हिसाब से, कवासी लखमा को हर महीने कुल 2 करोड़ रुपये का कमीशन प्राप्त होता था। ED के वकील का दावा है कि यह जानकारी पूछताछ के दौरान मिली है।