छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री मितान योजना” का बढ़ा दायरा, 14 की जगह प्रदेश के सभी 44 नगर पालिकाओं में की जाएगी लागू

रायपुर। “मुख्यमंत्री मितान योजना” का दायरा अब बढ़ गया है। 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी. मुख्यमंत्री ने र्वीटवकर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी.
अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे.14545 पर कॉल करके मितानिन को घर बुलाएं