Chhattisgarh
जमीन घोटाले में तहसीलदार और पटवारी हिरासत में, पुलिस पूछताछ जारी

कोरबा। जमीन की गड़बड़ी के पुराने मामले में मनेंद्रगढ़ जिले की जनकपुर पुलिस ने कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय को हिरासत में लिया है। उनके साथ उस समय के पटवारी आशीष सिंह को भी पकड़ा गया है।
सत्यपाल राय 2021 में मनेंद्रगढ़ में तहसीलदार थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी जमीन बेचने की अनुमति दे दी थी। इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज है। पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है और शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।