कवर्धा सड़क हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 18, एक दर्जन के करीब लोग घायल

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 पहुंच गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे. बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे. सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है.

Exit mobile version