Kawardha: 50 से अधिक महिलाएं और बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

कवर्धा। जिले में नंदी विहार कॉलोनी की महिलाएं और बीजेपी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर 20 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। शराब दुकान के विरोध में आज महिलाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे-30 को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां मौजूद 50 से अधिक महिलाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने कहा कि जब तक शराब दुकान यहां से नहीं हटाया जाएगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगा।

Panchayat Election: 25 मतदान केंद्रों में 83 प्रतिशत मतदान, 4 सरपंच और 17 पंचों का हुआ चुनाव, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

शराब दुकान को लेकर शुरूआत से चल रहा विरोध

बता दें कि नेशनल हाईवे पर शराब की दुकान खोले जाने से रहवासी नाराज हैं, इस शराब दुकान को लेकर शुरुआत से ही विरोध चला आ रहा है. धरना प्रदर्शन में शामिल भाजपा महिला मौर्चा के सदस्यों का कहना है कि यह पूरी तरह से आबादी वाला क्षेत्र है, अब यहां शराब की दुकान खुलने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाएगी.

Exit mobile version