Kawardha: शादी के लिए परिजन नहीं हुए तैयार, प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले, फांसी के फंदे पर झूले

कवर्धा। (Kawardha) जिले के पंडरिया इलाके में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गांव के बाहर नदी के किनारे एक पेड़ पर युवक और उसकी प्रेमिका का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना मझौली गांव की है।
लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस वहां पहुंच गई। (Kawardha)शुरूआती जांच में पता चला है कि दोनो शादी करना चाहते थे, पर घरवाले राजी नहीं थे। समाज और परिवार की बंदिशों से तंग आकर दोनों ने जान देने की सोची और खुदकुशी कर ली।
(Kawardha)पुलिस इस घटना के संबंध में युवक और लड़की के घर वालों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है।
युवक पहले से है शादीशुदा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक पहले से शादीशुदा है। लेकिन इसी बीच वह गांव की नाबालिग लड़की को दिल बैठा। इन्हीं सब बातों से तंग आकर युवक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिस लड़की से उसे प्यार हुआ वो नाबालिग थी। लड़की के घर वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। कुछ वक्त पहले लड़की के घर वालों का इसी बात पर युवक के साथ विवाद भी हुआ था।